नया बिजनेस कौन सा करें, न्यू बिजनेस कौन कौन से हैं, Naya Business Konsa Kare, Top New Business Idea In Hindi?
क्या आप न्यू बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपको ध्यान से यह पोस्ट नया बिजनेस कौन सा करें जरूर पढ़ना चाहिए |
आज के इस पोस्ट में मैं आपके लिए वर्तमान समय में चल रहे ट्रेंड के बेस्ट आइडियाज Naya Business Konsa Kare के बारे में बताने वाला हूँ, जिन्हें आप शुरुआत से ही बिक्री करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
वर्तमान समय में नया-नया बिजनेस काफी आ रहे हैं, जिनमें कॉम्पटीशन कम होने के कारण लोग लाखों रूपये हर महीने कमा ले रहे हैं | इसीलिए आपको भी चलने वाला बिजनेस आइडियाज के बारे जानना चाहिए |

आज हर दिन महंगाई बढ़ रही हैं, लोग काम न करें तो घर का खर्चा चलना मुश्किल होगा, लेकिन आज के समय रोजगार के साधन भी पहले के मुकाबले बहुत हो गए हैं |
इसके लिए आपको अधिक इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं हैं नया बिजनेस करने के बहुत से बिजनेस हैं जिसे कम पैसों में भी शुरू कर सकते हैं |
आपको इस पोस्ट की मदद से नया बिजनेस कौन सा करें बढ़िया आइडियाज जानने को मिलेगा, जिसकी मदद से बिना टेंशन लिए आप बढ़िया आमदनी वला बिजनेस खोल सकते हैं |
मैं आपको इन बिजनेस की जानकारी के बारे में अच्छे से बताने वाला हूँ इसीलिए आपको ध्यान लगाने की जरूरत हैं | तो चलिए एक एक करके New Business Ideas Konsa Hai जान लेते है |
नया बिजनेस कौन सा करें?
आप देख सकते हैं की मार्केट में इतने सारे बिजनेस होने के बाद भी इतना ज्यादा कॉम्पटीशन हैं जिसे करने पर अधिकत्तर बिजनेस आइडियाज फेल हो जाते हैं |
लेकिन अगर आपको पैसा कमाना हैं बिजनेस करके करना हैं, तो चिंता न करें BusinesskaKamal पर काफी रिसर्च करने के बाद ही 8 New Business Ideas लेकर आया हैं | तो चलिए न्यू बिजनेस कैसे करें के बारे में जान लेते हैं |
1. केक का बिजनेस करें
केक का बिजनेस पिछले कुछ सालों में डिमांड तेजी बढ़ा हैं याह आप कह सकते हैं की जब से सोशल मिडिया का ग्राफ उपर गया हैं तब से लोग फैमली फ्रेंड के बीच पार्टी व बर्थडे बनाकर सेल्फी ले रहे हैं |
यह एक प्रकार का लोगों का शौख बन गया हैं और इससे चुक नहीं रहे हैं | आपको बता दे नया बिजनेस में केक का बिजनेस बहुत शानदार आईडिया हैं |
इसमें लगत कम और मुनाफा ज्यादा होता हैं जितने भी लोग केक बनाने का बिजनेस कर रहे हैं वो काफी पैसे बना रहे हैं आप देख सकते हैं की इसका बिजनेस लोग कम भी कर रहे हैं |
इस बिजनेस को आप महज ₹20,000 से ₹50,000 के बीच शुरू कर सकते हैं और महिने के लाख रूपये से अधिक का मुनाफा कर सकते हैं |
2. गिफ़्ट शॉप नया बिजनेस
हमारे अगले नंबर पर नया बिजनेस में गिफ़्ट शॉप भी कुछ कम नहीं हैं इस बिजनेस पर लोगों का ध्यान बहुत कम जा रहा हैं हालाकिं हर दिन गिफ्ट का उपयोग पार्टी, बर्थडे, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड को देने के लिए कर रहे हैं |
लेकिन लोग कंफ्यूज हैं की, ऐसा गिफ्ट में क्या दे जिनसे उनके यादों मे बस जाए एक सही प्लेफ्रॉम (यानी) दूकान नहीं होने की वजह से लोग को भी सामान खरीद कर गिफ्ट में पैक कर देते हैं |
मेरा यकीं करें की अगर आप एक सिर्फ गिफ्ट पैकिंग का दूकान करते हैं और वह सभी टाइप की गिफ्ट रखते हैं तो आपके दूकान पर लोग दूर दूर से खरीदने आयेगे |
कस्टमर को यह बेहद आकर्षक लगेगा की यहाँ सिर्फ गिफ्ट मिलता हैं और काफी सारे आप्शन मिलेगा बेहतर गिफ्ट लेने के लिए इसीलिए यह नया बिजनेस होने के कारण खूब चलेंगा |
3. मेंचुरियम फ़ूड चलने वाला बिजनेस
नया बिजनेस आइडियाज में मेंचुरियम फ़ूड अब भी लोगों का ध्यान बहुत कम जा रहा हैं | तेज चलने वाले बिजनेस में लोगों को सिर्फ मोमो, बर्गर चौमिन ही दिख रहा हैं |
अभी भी बहुत शहरों व गाँवो में मेंचुरियम फ़ूड को नहीं बेचा जा रहा हैं यह फ़ूड बेहद टेस्टी और कस्टमर को लत लगाने वाली होती हैं इसमें बहुत कम पैसे लगाकर अधिक कमाई होती हैं |
इस बिजनेस को करके देखे अगर आप छोटा बिजनेस करने में शर्म नहीं करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सही बिजनेस हैं | इसके अलावा आप पैसे लगाकर किसी और को बिजनेस कराकर पार्टनरशिप पर शुरू कर सकते हैं |
सिर्फ ₹5000 की इन्वेस्टमेंट करके डेली की कमाई ₹8000 तक या इससे भी ज्यादा कमाई कर सकते हैं इस बिजनेस को करने के लिए आप किसी भी जगह का चयन कर सकते हैं
4. फोटोग्राफर कम पैसे वाला बिजनेस
फोटोग्राफर एक ऐसा नया बिजनेस हैं जिसे करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं | यह कभी न ख़त्म होने वाली बिजनेस हैं इसीलिए आपको एक नजर इस बिजनेस पर भी गौर करना चाहिए |
क्योंकि भले ही लोगों के पास मोबाइल हो लेकिन आज भी ऐसे बहुत लोग हैं जो शादी पार्टी में प्रोफेशनल फोटोग्राफर से फोटो फोटो खिचवाना पसंद करते हैं |
फोटो खीचना और खिचवाना सभी को पसंद होती हैं यह आपकी बीते खुबसूरत लम्हों को कैद करके रखती हैं जिसे जब चाहे देखकर उसे महसूस कर सकते हैं |
लगभग ₹30,000 की DSLR या Nikon कैमरा खरीदने में खर्च आयेगा और पर शादी में बुकिंग के लिए फीस चार्ज कर सकते है | इसकी सबसे बड़ी बात की इसका काम केवल एक रात के लिए होती हैं |
5. अंडे का होलसेल बिजनेस
गर्मी हो या ठंडी सभी मौसम ओग अंडा खाना कितना पसंद करते हैं यह किसी को बताने की जरूरत नहीं हैं और आज के समय तो अंडे की कीमत क्या हैं और इसका डिमांड कितना तेजी से बढ़ रहा हैं सब जानते हैं |
आजकल अंडारोल फ्राई आदि चीजों में भी उपयोग हो रहा हैं आप एक होलसेल अंडे की दूकान करके आराम वाला नया बिजनेस कर सकते हैं अंडे का बिजनेस तो सभी करते हैं |
लेकिन होलसेल अंडे का बिजनेस किसी शहर या गाँव में एक – दो से अधिक नहो होता हैं | इसीलिए जब आप इस बिजनेस को करेंगे तो बिएना रुकावट के चल पड़ेगी |
6. योगा क्लास से नया बिजनेस करें
योगा क्लास न्यू बिजनेस एक अच्छा आइडियाज हैं जिसे बेहद कम पैसों में करके अच्छी कमाई कर सकते हैं | क्योनिक इसमें किसी चीज को खरीदना नहीं होता हैं |
हाँ बस इसके लिए आपको एक बड़ी सी जगह की जरूरत होती हैं अगर आपके पास नहीं हैं | तो आप किराये पर भी ले सकते है और फिर अपने शहर में लोगो को फिट करने के लिए योगा क्लास खोल सकते हैं |
यह जरूरी नहीं की आपके पास इसकी डिप्लोमा हो लेकिन अगर आपके पास हैं तो यह और ट्रस्ट जताने वाली बात होगी जिससे अधिक लोग आपकी कम्पनी ज्वाइन करेंगी |
7. प्रोडक्ट डिलीवरी एजेंसी
नया बिजनेस करने के लिए प्रोडक्ट डिलीवरी एजेंसी भी ले सकते हैं इसमें भी आप पैसा लगाकर अच्छी इनकम कर सकते हैं क्योंकि सारा डील कंपनी देखेगी |
आपको बस कंपनी से आया हुआ प्रोडक्ट को लोगों के उनके घरों तक पहुचना हैं इसके लिए आपको कुछ डिलीवरी बॉय रखना होगा चिंता न करें इसका पेमेंट आपको देना नहीं पड़ेगा |
सारा खर्चा कम्पनी उठाएगी आपको बस माल को मैनेज करना होगा जब आप अमेज़न, फ्लिप्कार्ट या किसी और कम्पनी का इकामर्स जॉइन करते हैं तो एजेंसी का नाम भी कम्पनी देगी |
FAQ
सबसे तेज चलने वाला बिजनेस केक का बिजनेस,मेंचुरियम फ़ूड, अंडे का होलसेल बिजनेस हैं जो हमेशा चलने वाले के नाम से जाना जाता हैं |
अगर आपको 12 महीने चलने वाला बिजनेस की जरूरत हैं तो आपको अंडे की दूकान, प्रोडक्ट डिलीवरी एजेंसी, योगा क्लास शुरू कस्त सकते हैं इसमें भी आप आराम का बिजनेस करके कमाई कर सकते हैं |
यह आपके लोकेशन और बिजनेस टाइप पर निर्भर करता हैं आप मेंचुरियम फ़ूड का दूकान कही भी खोलेगे यह चलेगे क्योंकि लोगों को भूख लगती हैं और इसका टेस्ट भी अच्छी होती हैं | इसके अलावा इसके विपरीत अलग और और बिना रणनीति के बिजनेस करते हैं तो फेल हो सकते हैं |
सलाह –
नया बिजनेस कौन सा करें, न्यू बिजनेस कौन कौन से हैं, Naya Business Konsa Kare, Top New Business Idea In Hindi? में काफी बेहतरीन Business Ideas के बारे में बताये उम्मीद हैं आपको पसंद आया होगा |
बाकि आप अपनी पसंद और बजट अनुसार बिजनेस का चयन कर सकते हैं यह सभी बिजनेस बुत रिसर्च करने के बाद आपके पास लाया गया हैं इन बिजनेस को करने के लिए थोडा धैर्य रखे |
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो शेयर करना न भूले और कोई आर्टिकल से रिलेटेड जानकारी चाहिए तो कमेंट करके पूछ सकते हैं |