Kam Paise Wala Business, Sabse Kam Paise Wala Business, कम पैसे वाला बिजनेस कौन सा करें, कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन कौन सा हैं?
5000 कम पैसे वाला बिजनेस – अगर आप सबसे अच्छा Kam Paise Wala Busines खोज रहे हैं तो आपके लिए यह पोस्ट सही हैं | क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं आपके लिए लेकर आया हूँ |
वर्तमान समय में टॉप कम पैसे वाले बिजनेस जिन्हें आप ₹2000 से लेकर ₹5000 की कम लागत में करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं |
आपको मार्केट में काफी सारे बिजनेस मिलेंगे जिन्हें आप कर सकते हैं लेकिन आपको चाहिए कम पैसे में ज्यादा कमाई |

इसीलिए इस पोस्ट में दिए गए सभी कम पैसे वाले बिजनेस अधिक कमाई वाला Business हैं | इन बिजनेस को पहले से काफी लोग कर रहे हैं लेकिन बहुत लोग लाज-सरम की वजह से नहीं करते हैं लेकिन इसमें बहुत पैसा हैं |
इन बिजनेस की खासियत यह हैं, की इन बिजनेस के न चलने पर ज्यादा नुकसान भी नहीं होता हैं वैसे बहुत कम चांस होता हैं की ऐसे बिजनेस न चले | तो चलिए स्टेप बाय स्टेप टॉप कम पैसे वाले बिजनेस कौन-कौन से हैं |
Kam Paise Wala Business
वर्तमान समय में कम पैसे में बिजनेस करने के लिए आपके पास ऑप्शन बहुत सारे हैं, लेकिन उन सभी बिजनेस में आपको लिमिटेड कमाई होगी,जहाँ आप सिर्फ अपना रोज का खर्चा ही निकाल पायेंगे |
लेकिन यहाँ हमने हर एक गरीब लोगों के लिए सबसे फ़ास्ट चलने वाला कम पैसे में शानदार बिजनेस आइडियाज लेकर आये हैं जिसे कहाँ ही जाता हैं Kam Paise Wala Business ज्यादा कमाई |
1. पेपर का बना दोना
वर्तमान समय में भारत में बढ़ती पोलूशन को रोकने के लिए सरकार द्वारा पेपर का बना दोना Kam Paise Wala Business गरीब लोगों को करने की प्रोत्साहन कर रही हैं |
इससे होगा ये की प्लास्टिक की थैली बिक्री कम होगी और पोलुशन पर रोक लगेगी | दरअसल पेपर दोना बनाने के लिए अखबार पेपर का उपयोग किया जाता हैं जिसमें दुकानोंदारों की आवश्यकता अनुसार दोना तैयार करना होगा |
आप खाली समय में घर पर ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं | इसके अलावा इसमें लागत मात्र ₹1000 से कर सकते हैं और इनकम ₹1500 से लेकर ₹1700 कर सकते हैं |
अभी इस बिजनेस को बहुत ही कम लोग कर रहे हैं अगर आप यह बिजनेस को करते हैं, तो खुद सरकार इस बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपकी मदद करेंगी |
2. बर्गर चौमिन – Kam Paise Ka Business
बर्गर चौमिन बिजनेस के नाम से ही आपको मालुम हो गया होगा की यह एक सुपर फ़ास्ट Kam Paise Wala Business हैं |
इसमें भी आप मैटेरियल तैयार करने के लिए ₹2000 में आसानी से कर सकते हैं जैसे की बर्गर के लिए पाँव, चौमिन पाउडर, केचप, मिर्च मसाला और सलाद आदि |
इसके बाद जब आप बर्गर और चौमिन को तैयार कर लेते हैं, तो आपको एक ठेले की जरूरत पड़ेगी जिस पर रखकर किसी चौराहे या छोटी मार्केट के पास इस दूकान को लगाना होगा |
वैसे तो इस प्रकार की दूकान हर जगह होती हैं लेकिन शुरू में आपको अपना ग्राहक बनाना होगा इसके लिए आपको पहले कम दाम पर अच्छी और टेस्टी फ़ास्ट फ़ूड बेचना होगा |
और जब आपके पास रेगुलर कस्टमर आने लगे तो आपको सामान का दाम बढ़ा देना हैं इस तरह आप सिर्फ दो आइटम को बेचकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं |
3. चार्ट और फुल्की
चार्ट और फुल्की महिलाओं का मनपसंद कम पैसे वाला बिजनेस हैं | यह भारत के कोने कोने इसकी दूकान हैं और हर इस बिजनेस से बहुत अच्छा पैसा कमा रहा हैं |
यह जरूरी नहीं फुल्की चार्ट भी बेचे आप केवल फुल्की का बिजनेस करके काफी कम पैसे में खूब सारा पैसा कमा सकते हैं लें इसके लिए फुल्की के पानी में अधिक टेस्ट होना चाहिए |
जिससे कस्टमर आपके शॉप से फुल्की खाए बिना रह न पाए इसीलिए फुल्की की जान उसका टेस्टी पानी होता हैं | इसमें केवल ₹1000 लगाकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
सबसे बड़ी बात, इस बिजनेस की इसको आप पार्ट टाइम भी कर सकते हैं क्योंकि शहर-शहर में काफी लोग 2 से लेकर 6 बजे तक सभी माल बेच देते हैं और अच्छी इनकम करते हैं |
4. चाय की शॉप – कम पैसे वाला बिजनेस
यदि आप किसी ऐसे कम पैसे वाले दुकान की खोज कर रहे हैं जिस पर आपको ज्याद मेहनत करना न पड़े तो आप चाय की शॉप खोल सकते हैं | इसमें दूध, चायपत्ती ,चीनी और टेस्ट बढ़ाने के लिए आप मेरेरियल डालकर ग्राहक का ध्यान अपनी ओर खीच सकते हैं |
इस दुकान में आपको ज्यादा खर्चा नहीं आयेगा | मात्र ₹500 से शुरू करके ₹5 और ₹10 कप चाय बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं |
चाय इ बिजनेस में बहुत अच्छी कमाई होती हैं इसकी शानदार बात, इसमें मेहनत कम और पैसा ज्यादा बनता हैं इस बिजनेस को किसी जगह या ठेले पर भी शुरू कर सकते हैं |
5. मोमो
सबका पसंदीदा फ़ास्ट फ़ूड में मोमो जैसा अधिक कमाई वाला बिजनेस कोई और नहीं मिलेगा | इसे कम पैसे में अधिक मुनाफा कमाने के लिए आपको थोडा मेहनत करना पड़ सकता हैं |
क्योंकि यह लोग आप तल के भी खाना पसंद कर रह हैं जिसका प्राइस आप अधिक बढाकर ले सकते हैं, मोमो में आप रोज ₹5000 से ज्यादा कमाई कर सकते हैं |
इसके अलावा, इस बिजनेस को ज्यादा भीड़ भाड़ करने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि यह फ़ास्ट फ़ूड सभी कको पसंद होता हैं | जिससे अधिक बिकता हैं |
मोमों के बिजनेस करके ज्यादा कमाई करने के लिए आपको शूप बनाना होगा और उसका टेस्ट पर विशेषकर ध्यान देना होगा | क्योंकि लोग मोमों से ज्यादा शूप पीना पसंद करते हैं |
6. अंडे की दूकान – Sabse Kam Paise Wala Business
अंडे की दूकान सबसे फ़ास्ट कम इन्वेस्ट वाला दूकान हैं | इसमें आप अंडा थोक में लाकर कच्चा अंडा, फ्राई अंडा और ओम्लेट बनाकर बेचकर प्रतिदिन मुनाफा ₹1000 से ₹6000 तक कर सकते हैं |
इसके लिए आपको एक स्थायी जगह देखना होगा जहाँ आप डेली अंडे का दूकान खोल सकें | अंडे की कीमत कम ही होती हैं लेकिन भारी मात्रा में बिक्री व खाने वालों की अधिक संख्या की वजह से यह 12 महीने तक चलती हैं |
यह बिजनेस को आप कम से कम लगात यानी ₹1000 से भी कर सकते हैं, तो अगर आपको बिजनेस करने में कोई शर्म नहीं हैं तो आप बेफिक्र होकर इस बिजनेस को करें और पैसे कमाए |
7. फ्रूट जूस
अगर आप सीजन अनुसार पैसा कमाना चाहते हैं या सेहत वाला बिजनेस की सोच रहे हैं तो मेरे अनुसार फ्रूट जूस आपके लिए अच्छा है |
यह एक ऐसा Kam Paise Wala Business हैं जिसमें आप पैसे कमाने के साथ लोगों का स्वास्थ भी ठीक रख सकते हैं | गर्मियों में मौसमी का जूस ज्यादा बिकता हैं इसीलिए यह भी उचित हैं |
फ्रूट जूस की खास बात, की ताजे फलों का जूस सभी लोग पीना पसंद करते हैं आप हर मौसम के अनुसार फ्रूट जूस बेच सकते हैं क्योंकि आज के समय हर कोई अपनी सेहत पर ध्यान दे रहा हैं |
ऐसे में सिर्फ फ़ास्ट फ़ूड की अधिक दूकान होने पर जब आप इस बिजनेस को करते हैं, तो कॉम्पटीशन कम होने कारण ज्यादा कमाई होगी | यह बिजनेस ₹5000 शुरुआत की जाती हैं |
FAQ
सबसे कम पैसों में बिजनेस चाय की दूकान, चार्ट, फुल्की, पेपर का बना दोना बनाकर ज्यादा पैसा कमा सकते हैं |
कम पैसों में सबसे अच्छा बिजनेस और आराम का बिजनेस पेपर का बना दोना, चाय की शॉप, मोमो हैं क्योंकि इसमें आपको पूरा दिन काम नहीं करना होता हैं |
कम पैसों में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस करना हैं, तो आपको अंडे की दूकान और बर्गर, चौमिन बिजनेस करना चाहिए |
सलाह –
Kam Paise Wala Business, Sabse Kam Paise Wala Business, कम पैसे वाला बिजनेस कौन सा करें इनमें से आपको एक बढ़िया बिजनेस मिल गया होगा |
यहाँ हमने जितने भी बिजनेस के बारे में बताये हैं इन सभी बिजनेस को आप 5000 के अन्दर कर सकते हैं और कमाई दोगुना अधिक कर सकते हैं क्योंकि इस बिजनेस को पहले से लोग कर रहे हैं |
मेरी बात करें तो कम लागत में पैसा कमाना हैं तो पहले आपको शर्म छोड़ना होगा | हाँ शुरू में थोडा नर्भस हो सकते हैं मन ना करें लें कुछ दिन तक बिजनेस करने से यह सारा भ्रम दूर हो जाता हैं |
अगर आपको ऐसी ही बिजनेस के बारे में जानकारी चाहिए तो तो आप BusinesskaKamal पर विजिट करते रहे हैं |