बिना पैसे का बिजनेस आइडिया | 10 Bina Paise Ka Business Idea

बिना पैसे का बिजनेस आइडिया, बिना पैसे का बिजनेस, बिना पैसे का बिजनेस कौन सा करें, बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए, घर बैठे बिना पैसे का बिजनेस?

क्या आपके पास पैसा नहीं हैं और आप फ्री में बिजनेस करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो पेश हैं बिना पैसे का बिजनेस आइडिया आपके लिए हैं |

क्योंकि आज के समय न जाने कितने सारे घर बैठे बिना पैसे का बिजनेस आइडिया मौजूद हैं | जिसकी मदद से आप घर बैठे लाखों रूपये कमा सकते हैं, आज मैं आपको इस पोस्ट में बिना पैसे का बिजनेस कौन सा है? के बारे में बताने वाला हूँ |

आज के समय काफी सारे ऐसे बिजनेस हैं जिसे फ्री में, लेकिन केवल दिमाग की जरूरत पड़ती हैं | आप इसमें अपने स्किल को Explore करके मोती कमाई कर सकते हैं |

बिना पैसे का बिजनेस
बिना पैसे का बिजनेस आइडिया

बिजनेस करने के लिए हर किसी के पास प्रयाप्त पैसा नहीं होता हैं, जिससे लोग बिना पैसे के बिजनेस कैसे करें खोजने लगते हैं |

इसीलिए आपकी डिमांड पर को नजर रखते हुए मैंने काफी रिसर्च करके 10+ Free Business Idea लेकर आया हूँ | यह सभी बिजनेस को कोई भी कर सकता हैं |

और इन बिजनेस को करने के लिए पैसे की जरूरत भी नहीं पड़ती हैं तो चलिए जानते हैं एक एक करके Bina Paise ka Business Kaise Kare?

बिना पैसे का बिजनेस कौन सा है?

वर्तमान समय में बिजनेस की भरमार हैं, लेकिन उनमें से 97% पैसे वाले बिजनेस हैं पर जिनको फ्री में बिजनेस करके कमाना हैं उनके के लिए यह चुनौतीपूर्ण हैं |

लेकिन अगर आपने ठान लिया हैं की फ्री में बिजनेस करके पैसे कमाना हैं, तो चलिए आज के इस पोस्ट में बिना पैसे का बिजनेस के बारे में एक एक करके जान लेते हैं |

1. शहद की खेती – Bina Paise Ke Business

शहद की खेती करने के लिए किसान कल्याण मंत्रालय के द्वारा चल रहे योजना के तहत मधुमक्खी पालन बिजनेस फाइनेंसिंग स्कीम सरकार दे रही हैं |

इस योजना के तहत आपको एक भी पैसा बिजनेस करने के लिए देना नहीं होगा आप तो जानते ही हैं की भारत में शहद की कितना डिमांड हैं और ऐसे में जब ओरिजनल शहद की बात आए |

तो यह और लोगों को जरूरत बनाती हैं, शहद की खेती आप अपने खेत या खाली पड़े जमीन पर कर सकते हैं और इन शहद को बाजार में बेच सकते हैं |

क्योंकि ओरिजनल शहद की काफी जरूरत लोगों को हैं यह बिजनेस बिना रुकावट के तेजी से चलने वाला हैं, इसीलिए आपको शहद का बिजनेस करना चाहिए |

शहद की खेती के लिए आप इसके वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरकर सहयोग ले सकते हैं और अपना बिजनेस फ्री में ग्रो कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

2. यूट्यूब वीडियो – बिना पैसे का बिजनेस आइडिया

अगर आप बिजनेस के लिए परेशान है, तो ( यूट्यूब वीडियो ) घर बैठे बिना पैसे का बिजनेस आइडिया में सबसे पॉपुलर व ज्यादा कमाने वाला ऑनलाइन बिजनेस हैं |

यहाँ आपको एक टाइम फिक्स करके Consistency विडियो डालना व एक्टिव रहना हैं | तभी आप चैनल ग्रों करेंगे और पैसे कमाना पायेंगे |

यह बिजनेस करने के लिए आपको एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी, इस बिजनेस को कोई भी 15 साल का बच्चा भी कर रहा हैं और कई तरीकों से पैसे कमा रहा हैं |

अगर आपको यह बिजनेस करना हैं, तो आप अभी एक स्मार्टफ़ोन ले और अपना या कोई Unite नाम से YouTube पर चैनल बनाये | यूट्यूब से आप एक दिन में एक लाख रूपये या इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं |

3. वेबसाइट डिजाइनिंग – Bina Paise Ke Business Kaise Kare

अगर आप एक प्रोफेशन बिजनेस करना हैं, तो आप वेबसाइट डिजाइनिंग जरूर करें | यह काफी बेस्ट ऑनलाइन चलने वाला Business हैं |

यहाँ आप एक वेबसाइट डिजाइन करते हैं, तो आप 5000 से 15000 रूपये तक कमा सकते हैं इसके अलावा आप जीनियस वेबसाइट डिजाइन करने पर फोरेन Country कभी कर सकते हैं |

जिसके लिए आपको Doller में पैसे मिल सकते हैं और इसमें ज्यादा कोई काम भी नहीं होता हैं इस बिजनेस को भी स्टार्ट करने के लिए आपको कही बाहर जाने की जरूरत नहीं हैं |

यह भी आप घर के किसी कोने में बैठकर इस बिजनेस को रन कर सकते हैं, लेकिन इस बिजनेस को करने के लिए पहले आपको वेबसाइट डिजाइनिंग की डीप जानकारी शिखनी होगी |

4. ब्लॉग्गिंग – ऑनलाइन पैसे का बिजनेस

अगर आपको वेबसाइट डिजाइनिंग नहीं करना पसंद हैं, तो आप खुद का वेबसाइट ( कंपनी ) की तरह चला सकते हैं और अपनी मेहनत व लगन से Advertisement और Sponsorship के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं |

वेबसाइट चलाकर आप इतना पैसा कमा सकते हैं जितना किसी चीज से नहीं, इसमें आपको खुद का वेबसाइट बनाकर उस पर पोस्ट को पब्लिश करना होता हैं और लोग उसे पढ़ते हैं |

जैसे आप अभी इस वेबसाइट पर आकर इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं जब आप वेबसाइट बनाकर पोस्ट पब्लिश करते हैं, तो उस पर ट्रैफिक लाना होता हैं और पैसा कितना कमाई होगा |

यह आपके ट्रैफिक और टॉपिक पर डिपेंड करेंगा की आप कितना पैसा कमाएंगे यह काफी पॉपुलर व ऑनलाइन बिजनेस प्लेटफ्रॉम हैं |

5. टूरिस्ट गाइड – Bina Paise Ka Business

अगर आप बात करने के शौखिन हैं तो आप टूरिस्ट गाइड बनकर टूरिस्ट प्लेस पर उनकी मदद व जगह को बताकर पैसे कमा सकते हैं |

आज के समय काफी लोग इस बिजनेस को कर रहे हैं पिछले कुछ सालों में लोगों का घूमना-फिरना में काफी दिल्चपी लिए हैं आप यह कह सकते हैं की जब से इन्टरनेट आया हैं |

लोगों को जगह और वहाँ की खूबियों के बारे में पता चला हैं हालंकि यह शुरू में इस बिजनेस की चलने की कोई गुंजाईश कम हो सकती हैं पर पेशंस के साथ आप यह जरूर कर पायेंगे |

6. ब्यूटी गाइड – बिना पैसे का बिजनेस

ब्यूटी गाइड बिना पैसे के बिजनेस आइडिया को ऑनलाइन काफी महिलाए कर रही हैं | अगर आप भी महिला हैं, और ब्यूटी टिप्स को जानकारी रखती हैं |

तो आपको ब्यूटी गाइड जरूर करना चाहिए इसके लिए आपको ब्लॉग या YouTube पर एक ब्यूटी से रिलेटेड चैनल बनाना होगा और वहां पर इसकी जानकारी शेयर करना होगा |

अगर आप YouTube पर काम करती हैं और इसकी Criteria पूरा करती हैं, तो आप Google Adsense और affiliate marketing यानि प्रोडक्ट का लिंक लगाकर और उन्हें सेल करके कमीशन कमा सकती हैं |

इंडिया में Affiliate Marketing करके लाखों लोग लाखों रूपये कमा रहे हैं, तो अगर आपको ब्यूटी टिप्स की जानकारी देना पसंद या जानकारी हैं तो आपको इस बिजनेस को करके बिना पैसे के पैसे कमा सकती हैं |

यहाँ आपको एक भी पैसा नहीं 100% फ्री में कर सकती हैं महिना 50000 से 90000 रूपये कमा सकती हैं अगर आप लड़के हैं तो यह आपके लिए भी opportunity हैं |

7. LIC agent – बिना पैसे के बिजनेस आइडियाज

हमारे अगले नंबर पर LIC Agent का फ्री बिजनेस हैं इसमें आपको लोगों का LIC उनका फायदा व मोटिवेट करके खाता खोलना होता हैं और इसके बदले आपको महीने के 30 को कमीशन मिलता हैं |

इसमें आपको एक भी रुपया लगाना नहीं पड़ता हैं, अगर आपको यह करना हैं तो इसके लिए आपको इसका Exam देना होगा और आपको ID मिलेगा जिसके तहत लोगों का खाता खोल सकते हैं |

इसके अलावा एजेंट बनना आपके लिए थोडा मुश्किल हो सकता हैं, क्योंकि इसमें कुशल व्यवाहर की जरूरत होती हैं, तभी उनका विश्वाश जीतकर उनका बिमा कर सकते हैं |

FAQ

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

12 महीने चलने वाला बिजनेस मेडिकल स्टोर, किराने की दूकान,ब्लॉग्गिंग आदि जैसे बिजनेस हैं जिसमें पैसा बहुत ज्यादा हैं |

बिना पैसे के बिजनेस शुरू कैसे करें?

बिना पैसे के बिजनेस शुरू करने के लिए ऊपर दिए गए आर्टिकल में से किसी एक बिजनेस को चयन करें और उस पर रिसर्च करें और सही रणनीति से बिजनेस को शुरू कर दें |

बिना पैसे के बिजनेस शुरू कितना पैसा कमा सकते हैं?

इसकी कोई लिमिट नहीं हैं बिना पैसे के बिजनेस शुरू करना आज के समय लाखो करोडो रूपये कमाया जा सकता हैं | उदहारण के लिए – ब्लॉग्गिंग YouTube, Affiliate marketing आदि |

सलाह –

बिना पैसे का बिजनेस आइडिया, बिना पैसे का बिजनेस, बिना पैसे का बिजनेस कौन सा करें, बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए, घर बैठे बिना पैसे का बिजनेस? उम्मीद हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा |

तो जिनको भी फ्री में बिजनेस करके कमाना हैं तो यह जरूरी जानकारी ऐसे ही लोगों के लिए हैं इसमें थोडा समय लग सकता हैं लेकिन पेसेंस के साथ करने से आप एक जरूर सफल फ्री में करने वाला बिजनेसमैन बन पायेंगे |

अगर आपको यह आर्टिकल में दिए गए जानकारी पसंद आया हैं तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले और हमे बताये की यह आर्टिकल आपको कैसा लगा |

Leave a Comment