12 महीने चलने वाला बिजनेस, 365 दिन चलने वाला बिजनेस, हमेशा चलने वाला बिजनेस, 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?,12 Mahine Chalne Wala Business?
क्या आप हमेशा चलने वाला बिजनेस की खोज में हैं, तो आपको 12 महीने चलने वाला बिजनेस पर एक बार जरूर ध्यान देना चाहिए | क्योंकि वर्तमान समय में काफी सारे ऐसे बिजनेस हैं जो पूरे साल चलते हैं |
जिसे शुरू करके आप पूरे साल ग्राहकों को बटोर सकते हैं | इसीलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपको 12 Mahine Chalne Wala Business Ideas के बारे में बताने वाला हूँ |
अगर आप सबसे ज्यादा चलने वाला दूकान करने में रूचि रखते है, तो उसके लिए मैंने 7 Best Business Ideas लेकर आया हूँ जो काफी कमाल के हैं और इस बिजनेस को आप गाँव, शहर, घर में करके सफल बिजनेसमैन बन सकते हैं |
यहाँ हमने जितने भी 365 चलने वाला बिजनेस के बारे में बताये हैं ये सभी ज्यादा कमाई वाले बिजनेस हैं, और इन बिजनेस को कोई भी कर सकता हैं | तो चलिए ना एक एक करके सभी आइडियाज के बारे में जान लेते हैं |
12 महीने चलने वाला बिजनेस
वैसे तो काफी सारे चलने वाला बिजनेस हैं, लेकिन यह हर मौसम में नहीं चलते हैं बाकि महीने कस्टमर को ढूढना पड़ता हैं और मनचाहा कमाई हो नहीं होती हैं |
लेकिन अगर आपको कम पैसे में ज्यादा पैसा कमाना हैं और 12 महीने वला बिजनेस करना हैं तो इसके लिए आपको बिजनेस पर पूरा फोकस करना होगा | अगर आप यह चीज करते हैं तो यहाँ दिए गए Chalne Wala Business Ideas की लिस्ट में से किसी एक बिजनेस को कर सकते हैं |
1. डेंटल डिस्पेंसरी
अगर आपको कम समय में बहुत ज्यादा कमाई करना हैं | तो आप डेंटल डिस्पेंसरी बिजनेस कर सकते हैं आप देख सकते हैं की हर जगह लोगों को दांत की कितनी समस्या हैं |
ऐसे में किसी भी शहर व कस्बे में मेडिकल स्टोर के मुताबिक़ डेंटल डिस्पेंसरी 1 या 2 से अधिक नहीं होता हैं | यकींन करें ऐसे में अगर आप डेंटल डिस्पेंसरी खोलते हैं तो आप कुछ ही सालों में अमीर बन जायेंगे |
डेंटल की मार्केट बहुत बड़ा हैं इसीलिए यह बिग बिजनेस भी हैं | काफी डॉक्टर इस बिजनेस के मामले में नौशिखिया होते हैं इसीलिए काफी डॉक्टर का स्टोर बहुत कम चलता हैं |
डेंटल डिस्पेंसरी खोलने के लिए आपको निवेश 5 से 7 लाख रूपये करना पड़ेगा जिसमें मशीन की कीमत ही 3 से 5 लाख रूपये के करीब होता हैं |
पर उससे पहले आपको किसी दूसरे डेंटल डिस्पेंसरी के यहाँ 2 साल इस काम को प्रेक्टिकल सीखना होगा तभी आप इस बिजनेस को कर सकते हैं और साथ में पेसेंट को दवा देनें के लिए मेडिकल स्टोर भी खोल सकते है एक तीर से दो कमाई होगी |
तो हैं न शानदार 12 महीने चलने वाला बिजनेस, यकीनन इसमें 2 साल गवाने के बाद आप एक बड़ा बिजनेस कर सकते हैं तो अगर अप इसमें इंटरेस्ट हैं तो जरूर करें |
2. ब्यूटी पार्लर – 12 महीने चलने वाला बिजनेस
ब्यूटी पार्लर का बिजनेस 365 दिन चलने बिजनेस मे काफी मशहूर हैं अगर आप महिला हैं और महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज खोज रही हैं | तो इस बिजनेस को करने से ज्यादा कमाई होगी |
इस बिजनेस की खास बात यह हैं कि, यहाँ आपको रोज की कमाई 10,000 रूपये से 20,000 रूपये तक की होगी जो पूरा फायदा होता हैं | और इसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं करना पड़ता हैं |
यह 12 महीने बिजनेस करने के लिए आपको मेकअप और हेयर कटिंग में कुशलता होनी चाहिए | क्योंकि महिलाये अक्सर इन्ही पर ज्यादा पैसा खर्च करती हैं |
इसीलिए आपको इन पर विशेष ध्यान देना होगा और आपको कस्टमर की मांगे पूरी करनी होगी क्योंकि अक्सर महिलाये काली से गोरी होने के लिए ब्यूटी पार्लर जाती हैं अगर उन्हें मनचाहा खूबसूरती नहीं मिलती हैं, तो नाराज हो सकती हैं |
3. मेंडिकल शॉप – 365 दिन चलने वाला बिजनेस
अगर आप सबसे बेस्ट ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस की तलाश कर रहे हैं, तो मेंडिकल शॉप हमेशा चलने वाले बिजनेस की लिस्ट में टॉप पर हैं |
यहाँ आपको कम पैसों में ज्यादा कमाई होगी, और इस बिजनेस की डिमांड 24/7 घंटे भी होती हैं और इसमें कोई मोल भाव भी नहीं होता हैं | दवा में कमाई 30% से 50% तक या इससे भी अधिक होता हैं |
यह बिजनेस गर्मियों में ज्यादा चलने लगता हैं क्योंकि गर्मी के कारन काफी लोग बीमार होने लगते हैं जिससे दवा का उपयोग बढ़ जाता हैं | इस बिजनेस को करने के लिए आपको दवा की समझ होनी चाहिए |
इसीलिए मेडिकल शॉप खोलने के लिए प्रेक्टिकली मेडिकल स्टोर पर Work कर फिर फोर्मा सर्टिफिकेट लेकर खुद का स्टोर खोल सकते हैं यह बेहद कमाई का वाला बिजनेस हैं |
4. हेयर सैलून – बेस्ट बिजनेस आइडियाज
अगर आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में हमेशा ज्यादा कमाना चाहते हैं, तो आप हेयर सैलून का बिजनेस करें | इसमें बहुत ज्यादा कमाई होती हैं और यह बिजनेस पॉपुलर भी हैं |
यदि आपको बाल दाड़ी बनाने नहीं आती हैं तो आप बाल-दाड़ी बनाने वाले को रख सकते हैं और सैलून को कस्टमर का ध्यान आकर्षित करने के लिए VIP लुक दे सकते हैं |
इस बिजनेस में आपको कभी भी नुकसान नहीं होने वाला हैं, क्योंकि एक बार मशीन खरीदने के बाद सालों साल इस्तेमाल कर किया जाता हैं आज कल ट्रेंड हेार कटिंग, स्टाइलिश बियर्ड और मैन ग्रूमिंग का शौख चल रहा हैं |
हेयर सैलून 12 Mahine Chalne Wala Business हैं अगर आप कम से कम इन्वेस्टमेंट में यह बिजनेस शुरू करते हैं तो भी आप रोज ₹1000 से ₹2000 कमा सकते हैं |
5. चॉकलेट बनाने का बिजनेस – 12 महीने चलने वाला बिजनेस
चॉकलेट बनाने का बिजनेस भी एक 12 महीने चलने वाला बिजनेस हैं जिसमें इन्वेस्टमेंट ₹10,000 और प्रोफिट ₹15000 या इससे अधिक भी हो सकता हैं |
यहाँ आप तरह तरह यानी कई वेरायटी के चॉकलेट बनाकार बेच सकते हैं | यहाँ आपको कोई भाड़े की दूकान लेना नहीं पड़ेगा | आप इस बिजनेस को घर से भी स्टार्ट कर सकते हैं यह एक अच्छी बात है |
इस बिजनेस में बिकने वाले माल को ज्यादात्तर लडकिय पसंद करती हैं इसीलिए इसकी बिक्री बहुत ज्यादा होती हैं लगभग शहर के सभी दुकानों में चॉकलेट बिकती हैं |
चॉकलेट बनाने का बिजनेस आपको होलसेल में करना क्योंकि तभी बिजनेस तेजी से चलेगा और जब आप कुछ साल बाद बिजनेस ग्रो कर जाये तो आप एक डिस्ट्रीब्यूटर बैठा सकते हैं |
6. फलों का बिजनेस – 12 Mahine Chalne Wala Business
अगर आप रोज उपयोग होने वाले चीजों को बेचने वाला बिजनेस करना चाहते हैं, तो फलों का बिजनेस भी ख़राब नहीं हैं | इसमें आप पैसे कमाने के साथ लोगों के सेहत का भी ख्याल रख सकते हैं |
फलों का बिजनेस लोग बड़े बड़े स्टार बेचकर महिना 1 लाख रूपये से ज्यादा कमा रहे हैं, इसीलिए आपको इस बिजनेस पर भी एक नजर डालना चाहिए |
इसकी खास बात, की यह बिजनेस बेहद कम पैसों से शुरू किया जा सकता हैं | इस बिजनेस में आमदनी सीजन के अनुसार ज्यादा होती हैं लेकिन आप फलों का बिक्री पुरे साल कर सकते हैं |
इसके अलावा आप फल बेचने के साथ सभी फलों के जूस भी बेच सकते हैं इससे आपको अलग से कमाई होगी और बिक्री भी बढ़ोतरी होगी |और सबसे जरूरी बात ग्राहक वापस न जाने पाए इससे आपकी शॉप की ब्रांड बढेंगी |
7. किराना – घर से चलने वाला बिजनेस
किराना हमेशा चलने का बिजनेस हैं इस दूकान में रोज बिकने वाली चीजे मौजूद होती हैं इस बिजनेस को लोग बहुत ज्यादा कर रहे हैं हालाँकि इसमें मार्जिन कम हैं |
लेकिन अधिक बिक्री करने पर पैसा आने लगता हैं | इसीलिए अगर आपका घर गाँव मोहल्ले में हैं तो यह आसानी से अपने घरों में कर सकते हैं जिससे लोगों को थोड़ी दूरी में किराने की सभी चीजे मिल जायेंगी |
किराना का बिजनेस में लागत अधिक से अधिक लगती हैं लेकिन आप कम में भी कर सकते हैं और जब कमाई होने लगे तो माल अधिक भर सकते हैं |
और आपको इस बिजनेस में सफल होने के लिए उधार से बचना चाहिए क्योंकि मार्जिन कम और उधार देने पर सही समय पर माल नहीं ला पायेंगे जिससे दूकान में सामान न होने पर ग्राहक बहक सकते हैं |
8. मोबाइल रिपेयरिंग – हमेशा चलने वाला बिजनेस
मोबाइल रिपेयरिंग सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस हैं, जहाँ आप किसी भी जगह इसका बिजनेस करें चलेगा | लेकिन यह तभी संभव हैं जब शॉप पर कुशल कारीगर होंगे |
जिससे किसी भी प्रकार का ख़राब मोबाइल को ठीक किया जा सकें इससे कस्टमर की संख्या बढ़ेगी | इतना ही नहीं लोग दूर-दूर से आपके शॉप पर आयेंगे |
आज के समय मार्केट में काफी सारे मोबाइल रिपेरिंग की दूकान हैं लेकिन वो सभी नॉर्मल खराबी ठीक करने के लिए हैं तकरीबन 30 शॉप में से कोई एक ऐसा शॉप होता हैं |
जहाँ पर काफी ख़राब कंडीशन मोबाइल को ठीक करने में सफल हो पाते हैं इसीलिए सिर्फ मोबाइल रिपेरिंग के नाम पर दूकान नहीं खोलना हैं आपको पूरे तकनीकी के साथ खोलना हैं तभी 12 महीने चलेंगे |
यह भी पढ़े –
- गांव देहात में चलने वाला बिजनेस
- 5000 से कम पैसे वाला बिजनेस
- होलसेल बिज़नेस प्लान
- घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें
- बिना पैसे का बिजनेस आइडिया
FAQ
12 महीने चलने वाला बिजनेस करना हैं, तो इसमें फल, सब्जी, किराना, सैलून, मोबाइल रिपेयरिंग हैं यह बिजनेस बिना किसी रुकावट के पूरे साल चलते हैं|
सबसे तेज चलने वाला सैलून, मोबाइल रिपेयरिंग, मेडिकल फ़ास्ट फ़ूड, हलुवायी की दूकान सबसे तेज चलती हैं |
गांव में सबसे अच्छा बिजनेस किराने की दूकान रहेगा क्योंकि यहाँ मिलने वालीं सामान हर रोज इस्तेमाल होती हैं इसीलिए आपको किराने की गांव में खोलनी चाहिए |
सलाह –
12 महीने चलने वाला बिजनेस, 365 दिन चलने वाला बिजनेस, हमेशा चलने वाला बिजनेस, 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है? आपको पता चल गया होगा उम्मीद हैं यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा |
कोई भी बिजनेस आप करें तो पहले मार्किट जांचे क्योंकि यह बिजनेस रेगुलर कस्टमर को उपयोग होने वालीं चीजों को देखकर बताया गया हैं | यह जरूरी नहीं की जो भी बिजनेस करेगे तो वो जरूर चलेगा |
हाँ अगर आप शुरू में अपना नहीं कस्टमर का फायदा देखेंगे तो कम पैसों में सामान और कम फायदा लेकर माल बेचेंगे, तो इससे कस्टमर की संख्या बढ़ेगी |