10000 में कौन सा बिजनेस करें? थोड़े पैसे में कौन सा बिजनेस करें? 10000 Mein Kaun Sa Business Karen? Which business to do in Rs 10000 in Hindi?
क्या आप कम लागत 10000 में कौन सा बिजनेस करें? के बारे में जानने के लिए बेकरार हैं, क्योंकि जहाँ लाखों लोग 10 हजार की लागत में अच्छा बिजनेस करके पैसा कमा रहे हैं |
जिसमें अंडे की ओम्लेट बनाने की दूकान, चाय-पानी की दूकान, चौमिन बर्गर की शॉप इत्यादि | लेकिन 10000 Mein Kaun Sa Business Karen या थोड़े पैसे में कौन सा बिजनेस करें? जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ते रहे |
काफी लोग बिजनेस करके पैसे कमा रहे हैं और कम पैसे लगाकर भी बिजनेस करने के तरीके मौजूद हैं, जैसे ऑनलाइन बिजनेस करना घर से बिजनेस करना होता हैं |
इस पोस्ट में मैं आपको सबसे बेस्ट कम 10000 में बिजनेस करने के तरीके बताने वाला हूँ | आप किसी भी एक बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं |
तो चलिए अब हम 10000 Mein Kaun Sa Business Kare, के सभी लोगोंके सवालों का जवाब देते हैं | यानि Biggest 10000 में बिजनेस करने के तरीके जानने वाले हैं |
10000 में कौन सा बिजनेस करें ( 10000 Mein Kaun Sa Business Karen )
वर्तमान समय में सभी लोगों को आत्मनिर्भर होने के रोजगार काफी नजर आ रहे हैं आज के समय छोटे व्यापार की मदद से लोग मोटी कमाई कर रहे हैं | यहाँ तो लोग अपने बिजनेस को छोटी कमाई से घर भी बनवा रहे हैं |
10000 की सेविंग बहुत हैं, जिससे एक अच्छा खासा बिजनेस किया जा सकता हैं, मैं यहाँ कुछ ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आपको अधिक से अधिक फायदा हो सकें |
आज के समय आप घर से भी बिजनेस करके ज्यादा कमाई कर सकते हैं, जैसे ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब, ब्यूटी पार्लर, किराना आदि | हालाँकि घर बैठे ब्यूटी पार्लर बिजनेस के लिए आपको ज्यादा मेहनत कने की जरूरत नहीं पड़ेगी |
तो चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप 10000 में कौन सा बिजनेस कर सकते हैं के बारे में |
1. ब्लॉग्गिंग 10000 में बिजनेस करें
अगर आप पढ़े लिखे हैं और आप कम इन्वेस्टमेंट यानि 10000 लगाकर लाखों रूपये कमाना चाहते हैं तो आप ब्लॉग्गिंग करें | जी हाँ दोस्तों मैं सच बोल रहा हूँ ब्लॉग्गिंग एक ऐसा बिजनेस हैं |
जिसे घर से किया जा सकता हैं 10 की लागत में आप hosting और doamin खरीद कर एक वेबसाइट बना सकते और वहां आप Informatiosn आर्टिकल के माध्यम से शेयर करके ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं |
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए पहले ब्लॉग्गिंग के बारे में आपको सीखना होगा हैं तभी आप अच्छे खासे पैसे कमा पायेंगे | क्योंकि बिना सीखे आप पैसे नहीं बना सकते हैं |
इसकी एक अच्छी बात यह हैं, की आपको सिखने के लिए पैसे देने नहीं पड़ते हैं आप YouTube पर सिख सकते हैं आमतौर पर ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने में 1 साल का समय लग सकता हैं |
2. ब्यूटी पार्लर बिजनेस 10 हजार से कम में करें
महिलाओं के लिए 10000 में ब्यूटी पार्लर का एक बहुत अच्छा बिजनेस हैं इसमें बस आपको थोडा डेकोरेशन का पैसा लगेगा और मेकअप करने का समान, बाकी आप टैलेंट से पैसे कमा सकती हैं |
लोग 1 दिन में 10000 से ज्यादा पैसे कमा रहे हैं इसीलिए आपको भी ब्यूटी पार्लर के बारे में सीखना चाहिए इसके लिए आपको एक जगह की जरूरत होगी |
जहाँ आप घर या मार्किट में कही भी एक रूम लेकर ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कर सकती हैं | इसके अलावा महिलाए ब्यूटी पार्लर के बिजनेस को पार्ट टाइम भी कर सकती हैं |
तो अगर आपको ब्यूटी पार्लर के बारे में जानकारी चाहिए, तो आपको जरूर इस बिजनेस पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह बहुत आसान और लड़कियों के द्वारा ज्यादा चलने वाला 365 दिन का बिजनेस हैं |
3. मोमो की दूकान 5000 से शुरू करें
फ़ास्ट फ़ूड में लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा हैं यह एक ऐसा फ़ूड हैं जिसे बच्चे भी खाना पसंद कर रहे हैं और मजे की बात की इस बिजनेस को कोई भी आसानी से करके डेली का अच्छा पैसा कमा सकता हैं |
इसीलिए अगर आपके 10000 की बजट हैं तो आप बिना सोचे समझे इस बिजनेस को आज ही से स्टार्ट करें और महीने के आराम से 30000 से ज्यादा पैसे कमाए |
लेकिन इसके लिए आपको मोमो का सूप बनाने का तरीका सीखना होगा क्योंकि लोग मोमो से ज्यादा सूप पीना पसंद करते हैं | इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा कोई मेहनत नहीं लगता हैं |
बस आपको सूप बनाने की मसाला को सीखना होगा तो अगर आपको मोमो के बिजनेस को शुरू करना हैं तो अभी शुरू में 5000 की लागत से स्टार्ट करें |
4. चाय का बिजनेस कम निवेश से करें
मैं अगले नंबर की बिजनेस में बात करने वाला हूँ वह काफी पॉपुलर व हर जगह गाँव शहर और हमेशा चलने वाला बिजनेस हैं इतना ही नहीं दिन भर में लोग चाय को कई बार घटक जाते हैं |
इसीलिए इसका बिजनेस करने वाले के बाद भी इसकी अभी भी हर जगह डिमांड हैं | अगर आपको चाय बेचकर ज्यादा कमाई करना हैं |
तो पहले आपको यह समझना होगा की आपको चाय अच्छा बनाना आना चाहिए | इसके लिए आप चाय बनाने की मेटेरियल क्वालिटी डालना होगा |
गाँव में बिना इसके चल सकता हैं लेकिन शहर में तो आप इलायीची अदरक, काली मिर्च व काफी जैसे हल्के सुगंध वाली चाय का प्रयोग करके सबसे अलग चाय बना सकते हैं |
आप सिर्फ चाय बेचकर दिन भर में 6500 रूपये फायदा कमा सकते हैं और इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना होगा हैं और ना ही कुछ नुकसान होने वाला चीज होता हैं |
5. टिफिन सर्विस बिजनेस शुरू करें
आजकल लोगों के पास इतना समय नहीं होता हैं की वे अपने बच्चो व अपने हसबंड के लिए सुबह का ब्रेक फ़ास्ट बनाये क्योंकि शहर में पुरुष से लेकर महिला तक काम व ऑफिस जाती हैं |
इसीलिए किसी के पास वक़्त ही नहीं बचता हैं की नास्ता तैयार करें ऐसे में अगर आप टिफिन सर्विस चला सकती हैं इसके लिए आपको थोडा प्रोमोशन करना होगा |
ताकि लोगों को आपके टिफिन सर्विस के बारे में पता चले और हाँ आप इस बिजनेस को 5000 रूपये भी शुरू कर सकती हैं |
6. बर्गर चौमिन का बिजनेस
दो हंसो का जोड़ा बर्गर और चोमिन के नाम से जाने जाना वाला हैं यह काफी बिक्री करने वाला फ़ूड हैं जिसे लोग काफी पसंद से खाते हैं अगर आप चाहे तो यह भी बिजनेस कर सकते हैं |
आपको फ़ास्ट फ़ूड में बस दो मेटीरियल बर्गर और चौमिन रखना हैं और इसी पर फोकस करके ज्यादा कमाई का टारगेट बनाना हैं |
इस बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले 20 रूपये हाफ प्लेट टेस्टी चौमिन भी साथ बेचना हैं जिससे अधिक से अधिक बिक्री हो सकें और बर्गर भी 20 पीस बेचना हैं |
अगर आप यह strategy बनाकर चलते हैं, तो आप इतने कम फ़ूड में हर दिन अच्छा कमाई कर लेंगे सिर्फ 5000 से 6000 इक लागत में इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता हैं |
7. मसाले का बिजनेस
मसाले कई प्रकार की होती हैं लें आपको गरम मसाला का ब्यापार करना हैं इसमें आपको गरम मसाला का मेटेरियल होल सेल में लेना हैं जिससे मार्जिन अच्छा बने और इन मेटेरियल को घर पर बनाकर 10, 20, 30, 50 रूपये में पैक करना हैं |
और सभी किराने की दुकानों पर बेचना हैं इस बिजनेस में मेहनत करना पड़ सकता हैं क्योंकि यह फिल्ड का काम हैं जिसमें समान सभी दुकानो पर देना और फिर पैसे लेना बाद में पड़ सकता हैं |
इसीलिए अगर आपको फिल्ड का काम करना पसंद हैं, तो आप मसालें बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं मसालें बनाने का काम घर की महिलाये भी कर सकती हैं, कमाई की बात करें तो 10000 की लागत में 25000 महिना कमा सकते हैं |
FAQ
वैसे तो 10 हजार रूपये में काफी सारे बिजनेस हैं जैसे – मसालें का बिजनेस, ब्यूटी पार्लर, ब्लॉग्गिंग, बर्गर चौमिन का बिजनेस आदि |
कम बजट में यंग लोगों के लिए ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग का बिजनेस हैं इसमें थोडा मेहनत और पेशंस लग सकता हैं लेकिन जब यह पैसा देना शुरू करेंगा आप सभाल नहीं पओंगे |
12 महीने चलने वाला बिजनेस में आप मोमो की दूकान और चाय का बिजनेस कर सकते हैं यह काफी चलने वाला और हर मौसम में बिक्री करने वाला धंधा हैं |
सलाह –
10000 में कौन सा बिजनेस करें? थोड़े पैसे में कौन सा बिजनेस करें? 10000 Mein Kaun Sa Business Karen? में आपको बता दिए हैं उम्मीद हैं इस पोस्ट में दिए गए सभी जानकारी बेहद पसंद आया होगा |
ऐसे ही और जानकारी जानने के लिए आप Businesskakamal.in पर विजिट करते रहे हैं | यह पोस्ट आपको हेल्पफुल लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले |
और अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल हैं तो कमेंट की मदद से आप पूछ सकते हैं उम 24/7 घंटे के अन्दर आपके जवाब का उत्तर देने का प्रयास करूँगा |